मैचों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र पाने के लिए केरल उच्च न्यायालय पहुंचे श्रीसंत

Friday, Aug 18, 2017 - 10:59 PM (IST)

कोच्चि: क्रिकेटर एस श्रीसंत ने आज केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके बीसीसीआई को उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने के निर्देश देने की अपील की ताकि वह स्काटलैंड के ग्लेनरोथेस क्रिकेट क्लब की तरफ से प्रीमियर लीग मैचों में खेल सकें। क्लब को दस अगस्त को भेजे गए पत्र में श्रीसंत ने लिखा है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को तुरंत प्रभाव से एनओसी देने के लिए कहा है ताकि वह क्लब की तरफ से खेल सकें।

श्रीसंत ने इसके साथ ही आशंका जताई कि उन्हें नहीं लगता कि बीसीसीआई इस पर जल्द फैसला करके उन्हें एनओसी देगा। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि प्रीमियर लीग नौ सितंबर को समाप्त हो जाएगी। केरल उच्च न्यायालय ने सात अगस्त को श्रीसंत को राहत देते हुए बीसीसीआई द्वारा 2013 स्पाट फिकिसंग के लिए उन पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था।  

Advertising