फिक्सिंग में फंसने वाले इस खिलाड़ी ने मैदान में बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

Wednesday, Nov 02, 2016 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में एक कैच पकड़कर अनोखा रिकॉर्ड बना डाला।



सात साल बाद पकड़ा पहला कैच
आमिर ने इस मैच में जुल्फिकार बाबर की बॉल पर डैरेन ब्रावो का एक शानदार कैच लपका।  ये कैच लेकर आमिर ने इंग्लैंड के जॉफ पुलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुलर ने अपना पहला कैच करियर के 18वें टेस्ट में लिया था।  आमिर ने अपना टेस्ट डेब्यू जुलाई 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और सात साल बाद उन्होंने पहला कैच लिया।

खत्म हुआ आमिर का लंबा इंतजार
2011 में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद उन्हें पांच साल का बैन झेलना पड़ा था। आमिर ने वनडे क्रिकेट में छह कैच लपके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें पहले कैच के लिए अच्छा खासा इंतजार करना पड़ गया। 

Advertising