वॉलीबाल लीग शुरु होने से पहले ही हुआ बवाल

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2016 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन वॉलीबाल लीग शुरु होने से पहले ही संकट में फंस गई है और भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (वीएफआई) के दो धड़ों ने इसे लेकर अलग अलग दावे किए हैं।  वीएफआई के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार ने प्रमोटर स्पोटर्सलाइव के साथ लीग की घोषणा के समय दावा किया कि वीएफआई में कोई अंदरुनी मतभेद नहीं है और यह संस्था सभी राज्य संघों के साथ मिलकर काम कर रही है। लेकिन उनके इस दावे के कुछ घंटे बाद ही वीएफआई के महासचिव रामअवतार सिंह जाखड़ ने बयान जारी कर दावा किया कि किसी को भी ऐसी लीग आयोजित करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।   
 
रामअवतार संवाददाता सम्मेलन में इस लीग की घोषणा के समय मौजूद नहीं थे और उनकी गैर मौजूदगी को लेकर जब अवधेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘‘महासचिव अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण यहां नहीं आ सके। यदि उन्हें लेकर कुछ समस्याएं है तो यह सब महासंघ का आंतरिक मामला है जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। वैसे सब कुछ ठीक चल रहा है।’’
 
अवधेश ने महासंघ में मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘वीआईएफ में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। हम सभी राज्यों के संघों के साथ मिलकर सुचारु रुप से काम कर रहे है। निश्चित रुप से इसमें किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है।’’  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News