कैंसर से जूझ रहे गोल्ड मैडलिस्ट डिंको की सहायता करेंगे गोयल

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2017 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली: खेल मंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि कैंसर से जूझ रहे एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदकधारी डिंको सिंह को उनके चिकित्सीय खर्चे के लिये शुरूआती वित्तीय मदद मुहैया करायी गयी है और उनकी सभी जरूरतों का ख्याल रखा जायेगा। डिंको का उपचार अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान में कराया जा रहा है और रिपोर्टों के अनुसार उन्हें अपने इलाज के लिये अपना घर बेचने पर बाध्य होना पड़ा।   

गोयल ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)  के महानिदेशक इस मणिपुरी खिलाड़ी के पास गये थे और उनकी सभी जरूरतों के लिये मदद मुहैया करायी जाएगी। गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘डिंको सिंह को शुरूआती वित्तीय मदद मुहैया कराई गई है और उन्हें आश्वासन दिया गया है उनकी जो भी जरूरतें हों, उनका ध्यान रखा जायेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘डिंको इम्फाल में साई के कोच भी हैं। साई के महानिदेशक ने दौरा कर उन्हें संभव मदद मुहैया कराने का वादा किया। हम उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News