खेल उद्योग भविष्य में नौकरी के काफी अवसर पैदा करेगा: अभिषेक बच्चन

Sunday, Sep 24, 2017 - 07:28 PM (IST)

हैदराबाद: प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आज यहां कहा कि पेशेवर खेल उद्योग को भविष्य में देश में और अधिक बढ़ावा मिलेगा। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मांग बढऩे के साथ खेल से जुड़े उद्योगों में भी विदेशी निवेश आयेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बतौर करियर खेल में सिर्फ खिलाडिय़ों के लिए ही विकल्प नहीं होता। टीम के साथ एक संपूर्ण समुदाय बन जाता है जिसमें प्रबंधक, कोच, मार्केटिंग से जुड़े लोग भी होते है। आईपीएल, कबड्डी, बैडमिंटन जैसे लीग आधारित खेल वैसे ही काम करते है जैसे किसी उद्योग में होता है।’’

कबड्डी के अलावा पेशेवर फुटबॉल टीम के मालिक अभिषेक ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भविष्य में इस तरह की लीग से खेल और खेल प्रबंध में काफी संख्या में नौकरी के अवसर बनेंगे।’’ 

Advertising