स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने आईलीग से हटने की पुष्टि की

Wednesday, Nov 23, 2016 - 12:13 PM (IST)

पणजी: स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने आज पुष्टि की कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और उसके विपणन साझेदार आईएमजी-रिलांयस के प्रस्तावित खाके के प्रति ‘कड़ी आपत्ति’ के कारण वह आईलीग के 2016-17 सत्र से आधिकारिक रूप से हट गए हैं।  पूर्व चैम्पियन डेंपो भी लीग से हटने के कगार पर है।  क्लब ने बयान में कहा कि खेद के साथ स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा आईलीग से हटने की पुष्टि करता है।  

उन्होंने कहा कि एआईएफएफ और उनके विपणन साझेदार द्वारा 17 मई 2016 को प्रस्तावित भारतीय फुटबाल के खाके के प्रति कड़ी आपत्ति के बाद स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा ने गोवा के साथी क्लब सलगावकर एफसी के साथ कई दौर की चर्चा के बाद आईलीग के आगामी सत्र से हटने का पीड़ादायक फैसला किया है। 

पूर्व चैम्पियन सलगावकर पहले ही लीग से हट चुका है और एआईएफएफ के अनुसार आगामी सत्र के लिए लाइसेंस प्रक्रिया की योग्यता में नाकाम रहने के बाद क्लब लीग में हिस्सा लेने का पात्र नहीं है। 

Advertising