भारत-पाक मैच के दौरान चल रहा था सट्टा, हुआ पर्दाफाश

Monday, Jun 05, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्ली: वर्मिंघम में खेले गए भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगानेे वाले आठ सटोरियों को कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वर्मिंघम में खेले गये भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच पर कोतवाली क्षेत्र में सट्टा लगाने की जानकारी कल शाम पुलिस को मिली। सदर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र लाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोहल्ला जयजयराम स्थित पुरानी चक्की इलाके में छापा मार कर आठ सट्टेबाजों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।   

पुलिस ने सटोरियों का पर्दाफाश करते हुए इनके कब्जे से 33 मोबाइल, चार कैलकुलेटर, एक एलसीडी के अलावा बड़ी मात्रा में सट्टा संबंधी दस्तावेज बरामद किये हैं। लाल ने बताया कि गिरफ्तार सट्टेबाजों के तार दिल्ली से जुड़े हैं। छापे के दौरान मौका पाकर सट्टा संचालक बंसत वाष्णेय फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

Advertising