स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी पर 8 महीने का बैन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 01:03 PM (IST)

लंदन: स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी सैमुएल रिबेरियो नवाराते को सट्टेबाजी और भ्रष्टाचार का आरोपी पाया गया है जिसके बाद उनपर टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट (टियू) ने एक हजार डॉलर जुर्माने के साथ 8 महीने का प्रतिबंध लगाया है।   

टियू ने बताया कि जांच में यह साफ हो गया है कि टेनिस खिलाड़ी ने जनवरी 2013 से मार्च के बीच हुए मैचों में 28 बार सट्टेबाजी की थी। हालांकि इनमें से किसी भी मैच में उन्होंने नहीं खेला था।  24 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी जुलाई 2016 में अपने करियर में 723वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे जो उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। टियू ने बताया कि नवाराते ने यह वादा किया है कि वह भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं रहेंगे। इसलिए उनपर लगाए 8 महीने के बैन में से चार महीने निलंबित बैन होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News