‘दबाव हम पर नहीं, भारत पर है’

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2016 - 08:50 PM (IST)

लखनऊ: जूनियर विश्व कप हॉकी के क्वार्टर फाइनल में कल मेजबान भारत से खेलने जा रहे स्पेन के कोच रोजर्स पेलारोल्स ने कहा कि दबाव उनकी टीम पर नहीं बल्कि मेजबान पर होगा क्योंकि उसे खिताब के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। पेलारोल्स ने यहां मोहम्मद शाहिद स्टेडियम पर टीम के अभ्यास सत्र से इतर कहा ,‘‘ हम पर कोई दबाव नहीं है बल्कि भारतीय टीम दबाव में होगी। वह अपनी धरती पर खेल रही है और खिताब की प्रबल दावेदार है।’’ भारत ने जूनियर विश्व कप से ठीक पहले वालेंशिया में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में दो बार स्पेन को हराया था हालांकि स्पेनिश कोच ने कहा कि इससे उनकी टीम पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं है।  

उन्होंने कहा ,‘‘ वह बीती बात हो चुकी है और यह नया टूर्नामेंट है। हमारे पास बेहतरीन टीम है और हमने लीग चरण में बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा खेला है। हम भारत के खिलाफ भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और यह नाकआउट चरण है जिसमें कुछ भी हो सकता है।’’ वहीं भारत के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि वह 11 साल पहले रोटरडम में जूनियर विश्व कप के कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन से मिली हार को अभी तक भूले नहीं है और कल उनके पास बदला चुकता करने का मौका है। हरेंद्र ने कहा ,‘‘ रोटरडम में हमसे पदक छीन लिया गया था और वह टीस निजी तौर पर आज भी मुझे सालती है। हम टीम में इस बारे में बात नहीं करते लेकिन यह उसका बदला चुकता करने का सुनहरा मौका है। हम मैच दर मैच रणनीति बनाकर खेलेंगे और टीम पर कोई दबाव नहीं है ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News