दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ हार की कगार पर भारतीय टीम

Tuesday, Aug 15, 2017 - 09:03 AM (IST)

प्रिटोरिया: भारत ए की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले अनिधिकृत ‘टेस्ट’ मैच में हार की कगार पर है क्योंकि वह तीसरे दिन स्टंप तक जीत के लिए 447 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 192 रन बनाकर जूझ रही थी।  

अंकित बावने (46, 82 गेंद) दिन की अंतिम गेंद पर आउट हो गए, वह तेज गेंदबाज जूनियर डाला को आसान रिटर्न कैच दे बैठे। भारत के पास अब सिर्फ 4 विकेट बचे हैं और उसे अंतिम दिन 255 रन चाहिए जो असंभव है।  

सुदीप चटर्जी (20, 35 गेंद), रविकुमार समर्थ (24 रन, 45 गेंद), कप्तान करूण नायर (30 रन, 38 गेंद), ईशान कृष्ण (39 रन, 32 गेंद) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।  इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान मारक्राम (79) और रूडी सेकेंड (74) के शानदार प्रदर्शन से दूसरी पारी 5 विकेट पर 220 रन पर घोषित की। पहली पारी में उसने 346 रन बनाये थे।  भारत ए ने पहली पारी में 120 रन बनाए। 
 

Advertising