दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर गिर सकती है गाज

Saturday, Mar 11, 2017 - 01:15 PM (IST)

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड ने डीन एल्गर का विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मैच का नतीजा निकलने की उम्मीद बरकरार रखी हालांकि आखिरी दिन कल मौसम की गाज गिरने की आशंका है। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट पर 224 रन थे। उसके पास 191 रन की बढत है।   

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 140 रन की बढत ले ली थी। आखिरी सत्र में उन्होंने रतार बढाने की कोशिश की लेकिन विकेट गंवा बैठे। जीतन पटेल की गेंद पर केन विलियमसन ने मिडआफ में उनका कैच लपका। बारिश के कारण चौथे दिन का खेल दो बार बाधित हुआ। पूरे दिन में 186 रन बने और पांच विकेट गिरे जिनमें से तीन आखिरी सत्र में गिरे।  

आखिरी सत्र में जब नयी गेंद ली गई तो अंपायरों ने कहा कि तेज गेंदबाजों के लिये हालात अनुकूल नहीं है। न्यूजीलैंड ने स्पिनर पटेल और मिशेल सेंटनेर से गेंदबाजी कराई। मौसम साफ होने पर नील वेगनेर अकेले तेज गेंदबाज बचे थे क्योंकि ट्रेेंट बोल्ट के पैर में खिंचाव आ गया था। वेगनेर ने हाशिम अमला और जेपी डुमिनी के विकेट लिये। 

Advertising