रबादा और महाराज के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश को 333 रनों से हराया

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 05:15 PM (IST)

पोचफेस्ट्रूम: कैगिसो रबादा(33 रन पर तीन विकेट) और केशव महाराज(25 रन पर चार विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 333 रन की विशाल जीत अपने नाम कर ली। बंगलादेशी टीम 424 रन के बड़े लक्ष्य के सामने अपनी दूसरी पारी में 32.4 ओवर में 90 रन के मामूली स्कोर पर ही धराशायी हो गई जिससे दक्षिण अफ्रीका ने सुबह ही अपनी जीत की औपचारिकता को पूरा कर लिया।

सेनवेस पार्क में बंगलादेशी टीम ने चौथे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहने के बाद आखिरी दिन सुबह कल के तीन विकेट पर 49 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाया। मेहमान टीम दबाव में अपने बाकी के साथ विकेट 41 रन के भीतर ही गंवा बैठी और मात्र 90 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी जिससे दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबादा ने 10 ओवर में 3.30 के इकोनोमी रेट से मात्र 33 रन पर तीन विकेट जबकि महाराज ने 10.4 ओवर में 2.34 के इकोनोमी रेट से केवल 25 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट निकाले। मोर्न मोर्कल को 19 रन देकर दो विकेट मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News