भारत, दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ करेगा नए साल की शुरुआत

Tuesday, Sep 19, 2017 - 01:00 PM (IST)

जोहानिसबर्ग: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ करेगी जिसका पहला मैच 5 या 6 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।  दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और बीसीसीआई - अगले कुछ दिनों में मैचों की तारीखों को तय करेंगे।  साल की शुरुआत से चर्चा के बावजूद सीएसए और बीसीसीआई अब तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं।   

आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत दौरे पर 4 टेस्ट, 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं। बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम इस साल के अंतिम हफ्ते से पहले दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उसकी घरेलू श्रृंखला 24 दिसंबर को खत्म होगी।  

भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले उसके खिलाडिय़ों को छोटा ब्रेक मिले। साथ ही बीसीसीआई ने बड़ी श्रृंखला से पहले टीम के लिए तैयारी के समय पर भी जोर दिया है और कम से कम एक अभ्यास मैच खेलने का आग्रह किया है।  पारंपरिक तौर पर न्यूलैंड्स में नए साल का टैस्ट 2 जनवरी से शुरू होता है।  

Advertising