ICC टैस्ट रैंकिंग में रबादा ने स्टेन को पीछे छोड़ा, छठे नंबर पर पहुंचे अमला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 03:36 PM (IST)

दुबई: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला अपने करियर के 100वें टैस्ट में शतकीय पारी की बदौलत ताजा जारी आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में 4 स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि गेंदबाजों में कैगिसो रबादा ने टीम साथी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है।  

अमला ने जोहानसबर्ग में टैस्ट मैच में अपना 100वां टैस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। आईसीसी की टैस्ट रैंकिंग में अमला को इस प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह 4 स्थान उठकर बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।   

टैस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ(933) पहले और भारतीय कप्तान विराट कोहली(875) अपने दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इंगलैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तीसरे, चौथे और क्रमश: 5वें स्थान पर हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News