न्यूजीलैंड ने दूसरे टैस्ट से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी से लिए टिप्स

Friday, Sep 30, 2016 - 07:48 AM (IST)

कोलकाता: उपमहाद्वीपीय हालात से परेशानी का सामना कर रहे न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों ने आज पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से टिप्स लिए जिन्होंने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर खुशी खुशी अपनी जानकारी साझा करते हुए विकेट पर कुछ ड्राइव भी करके दिखायी।   

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) प्रमुख गांगुली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन और एक अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ दोस्ताना बातचीत करते दिखे जो इस पूर्व खिलाड़ी की बात पर काफी ध्यान दे रहे थे। गांगुली तेजी से अपने बायें हाथ के स्टांस पर आ गये और सुझाव देने लगे कि ‘वी’ की तरफ कैसे स्ट्रोक्स खेलें और इस तरह के हालात में गेंद किस तरह मूव करती है।  

ईडन की पिच तब से खबरों में हैं जब रिपोर्ट आई थी कि इसमें स्पिन की कमी है क्योंकि आज सुबह घास और काट दी गई है। गांगुली एक चाबी के साथ पिच का कड़ापन जांचते दिखे, उन्होंने कहा कि पहले दो दिनों में गेंद के मूव करने की संभावना है और तीसरे दिन से इसमें उछाल होना चाहिए। हमारे पास बरमूडा घास है जो विकेट को कड़ा बनाती है और गेंद तेजी से जाती है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह तेजी से बढ़ती है और नमी सोख लेती है। 

Advertising