कैब के पूर्व सेक्रेटरी ने सौरव गांगुली पर लगाया यह आरोप

Tuesday, Feb 07, 2017 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के पूर्व कोषाध्यक्ष बिश्वरूप डे ने सौरव गांगुली की अगुवाई वाले संघ की आलोचना की। उन्होंने गांगुली पर भारत और इंगलैंड के बीच 22 जनवरी को खेले गए वनडे मैचों के टिकट डिस्ट्रीब्यूशन में ट्रांसपेरेंसी न बरतने का आरोप लगाया है। 

दरअसल, बिश्वरूप डे ने संवाददाता सम्मेलन में गांगुली की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कॉम्पलिमेंट्री टिकटों का जितना कोटा मिलना था वह नहीं दिया गया। हालांकि गांगुली ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि ईडन गार्डन्स में जब भी मैच होता है तब डे को हर बार प्रति मैच 200 से 300 टिकट मिलते हैं। उन्होंने कहा, वह हमेशा मुझसे 200 से 300 टिकट लेते रहे हैं इसलिए उनके आरोप आधारहीन हैं। मैं इस पर आगे टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। 

बिश्वरूप ने दासगुप्ता के टैन्योर पर सवाल उठाया कि लोढ़ा पैनल की टेन्योर वाली रोक बीसीसीआई के पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी दासगुप्ता पर लागू क्यों नहीं होती? वे बोर्ड और ट्रस्टी के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि वे 70 साल की उम्र पार कर चुके हैं और उनका नौ साल का टेन्योर भी हो चुका है, फिर वे अब तक क्यों बने हुए हैं। 

Advertising