धोनी के प्रदर्शन को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, बोले...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 11:55 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ‘एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में चैम्पियन खिलाड़ी’ हैं लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि वह अब भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में अच्छे खिलाड़ी हैं। गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘‘मुझे काफी यकीन नहीं है कि धोनी अच्छा टी20 खिलाड़ी है। वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय का चैम्पियन खिलाड़ी है लेकिन टी20 क्रिकेट में 10 साल में उसने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है और यह सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड नहीं है।’’  

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर धोनी के प्रभावहीन प्रदर्शन के बाद गांगुली ने यह टिप्पणी की।  गांगुली ने हालांकि कहा कि धोनी शानदार एकदिवसीय खिलाड़ी है और चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए उनकी अनदेखी नहीं हो सकती। गांगुली ने कहा, ‘‘मैं चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए धोनी को चुनूंगा लेकिन उसे रन बनाने होंगे।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि धोनी को बल्ले से रन बनाने होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News