सौरभ खिताबी मुकाबले में,समीर हारे

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2016 - 09:07 AM (IST)

सारब्रकेन (जर्मनी):  भारत के सौरभ वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बराकरार रखते हुए डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन को शनिवार को लगातार गेमों में 21-15,21-18 से हराकर बिटबर्गर बैडमिंटन टूर्नामैंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया लेकिन उनके भाई समीर वर्मा को दूसरे सैमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 

सौरभ का फाइनल में चौथी सीड चीन के शी यूकी से मुकाबला होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में 12 वीं वरीय भारत के समीर वर्मा को 37 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया।  गैरवरीय सौरभ ने अपना मुकाबला 39 मिनट में जीता। विश्व में 57 वीं रैंकिंग के सौरभ और 39 वीं रैंकिंग के एंटनसन के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था जिसमें सौरभ ने बाजी मार ली। पहले गेम में डेनमार्क के खिलाड़ी ने 6-3 की बढ़त बनायी। इसके बाद सौरभ ने लगातार चार अंक लेकर 7-6 की बढ़त बनाई। 

दोनों के बीच फिर मुकाबला 14-14 तक बराबरी का रहा लेकिन सौरभ ने इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए लगातार 4 अंक लेकर 18-14 की बढ़त बनाई और 21-15 पर पहला गेम समाप्त कर दिया।  दूसरे गेम में सौरभ 15 के स्कोर तक बराबर आगे चलते रहे लेकिन एंटनसन ने फिर 16-15 और 18-16 की बढ़त बना ली। सौरभ ने यहां अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए लगातार 5 अंक लेकर 21-18 पर गेम और मैच समाप्त कर दिया।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News