सौम्यजीत और सनील मुख्य ड्रा में

Wednesday, Feb 15, 2017 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के सौम्यजीत घोष और सानिल शेट्टी ने आज यहां 150000 डालर इनामी आईटीटीएफ विश्व टूर इंडिया आेपन के पहले दिन पिछडऩे के बाद जोरदार वापसी करते हुए मुख्य ड्रा में जगह बनाई। 

 दो बार के आेलंपियन घोष को सउदी अरब के अली अलखाद्रावी को 4-3 से हराने के दौरान जूझना पड़ा। घोष ने पहले दो गेम 6-11, 9-11 से गंवाए लेकिन तीसरा गेम 11-6 से जीता। वह अगला गेम 12-14 से हारकर 1-3 से पिछड़ गए। इस भारतीय ने हालांकि अगले तीन गेम 11-5, 11-6, 11-8 से अपने नाम करके जीत दर्ज की। घोष ने पहले मैच में हमवतन जीत चंद्रा को 4-0 से हराया था।  

शेट्टी ने पहले मैच में हमवतन रोहित को सीधे गेम में हराया लेकिन दूसरे मैच में उन्हें चेक गणराज्य के लुबोमीर यानकार्क के खिलाफ जूझना पड़ा लेकिन वह 3 बार पिछडऩे के बावजूद 4-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे।  मानव ठक्कर को हालांकि क्वालीफायर के शीर्ष वरीय पुर्तगाल के जाआे गेराल्डो के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।  हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी मधुरिका पटकर ने महिला एकल में हमवतन कृत्विका राय को 4-1 से हराकर ग्रुप एक में शुरूआती बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद उन्हें सुथीर्थ मुखर्जी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे उनकी मुख्य ड्रा में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा। 

Advertising