फील्डिंग करते समय बीच मैच में निकल गया इस खिलाड़ी का पैर, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 06:03 PM (IST)

दुबई: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मैच के बीच में फील्डिंग करते समय एक खिलाड़ी का पैर निकला गया। 

मैच के दौरान निकल गई खिलाड़ी का पैर 
दरअसल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुआ ये मुकाबला शारीरिक अक्षम लोगों की टीम का था। इसी दौरान इंग्लैंड के फील्डर लियान थॉमस बैकवर्ड स्कॉयर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी एक शॉट उस दिशा की तरफ आया। थॉमस जल्दी से गेंद को बाउंड्री की तरफ जाने से रोकने के लिए भागे तभी उनका एक नकली पैर निकल गया। उसके बाद उन्होंने गेंद को अपनी एक टांग के ऊपर ही खड़े होकर थ्रो कर दिया। उसके बाद वह वापस गए और अपनी कृत्रिम टांग को वापस अपनी बॉडी में लगा लिया। 



थॉमस की फील्डिंग ने जीत लिया लोगों का दिल
मैच के बाद थॉमस ने कहा, यह अचानक हुआ। मैं गेंद पकडऩे के लिए दौड़ रहा था, मैं गिरा और जब खड़ा हुआ तो मेरी एक टांग नहीं थी। मुझे समझ नहीं आया कि मैं पहले अपनी टांग उठाऊं या गेंद। आखिर मैंने गेंद उठाने का फैसला किया। थॉमस की इस फील्डिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। उनके फील्डिंग का वीडियो क्रिकेट प्रशंसक ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News