भारत ने बांग्लादेश को 3-1 से हराया,  लगातार चौथी बार खिताब जीतकर बनाया रिकॉर्ड

Thursday, Jan 05, 2017 - 10:09 AM (IST)

सिलिगुड़ी: भारतीय महिला टीम ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए यहां कंचनजंगा स्टेडियम में बांग्लादेश को 3-1 से हराकर लगातार चौथी बार सैफ महिला फुटबाल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।  इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का अजेय अभियान 19 मैच का हो चुका है। टीम ने इस दौरान 18 मैचों में जीत दर्ज की जबकि एक ड्रा रहा।  भारत के लिए पहला गोल 12वें मिनट में स्ट्राइकर दांगमेई ग्रेस ने दागा। दांगमेई को विरोधी गोलकीपर सबीना अख्तर को छकाने में कोई परेशानी नहीं हुई।  कमला देवी को 17वें मिनट में भारत की बढ़त को दोगुना करने का मौका मिला लेकिन बाला देवी की कार्नर किक पर उनका हेडर गोल के करीब से बाहर निकल गया।  

बांगलादेश ने पलटवार करते हुए 40वें मिनट में सीरत जहां शोपना के गोल की बदौलत 1-1 से बराबरी हासिल की। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा।  दूसरे हाफ में भी भारत ने तेज शुरूआत की। मैच के 60वें मिनट में बाला देवी को बाक्स के अंदर धक्का दिया गया जिसके बाद रैफरी ने पेनल्टी किक का इशारा किया जिसे सस्मिता मलिक ने गोल में बदलकर स्कोर 2-1 किया।  7 मिनट बाद सबीना इंदुमति के बेहद धीमे शाट के उछाल को नहीं समझ सकी और गोल गंवा बैठी जिससे भारत ने 3-1 की बढ़त बनाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ। 

Advertising