ये रिकार्ड अपने नाम करने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

Friday, Jun 30, 2017 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली: ओपनर स्मृति मंधाना(नाबाद 106) की सर्वश्रेष्ठ पारी और आक्रामक शतक से भारत ने वेस्टइंडीज को गुरूवार को 7 विकेट से पीट कर महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज को निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन पर रोकने के बाद 42.3 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।  भारत की जहां यह लगातार दूसरी जीत है वहीं वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है। स्मृति ने 108 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की मैच विजयी पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बनी स्मृति
इस शानदार मैच में स्मृति ने 108 गेदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से अहम शतकीय पारी खेली। स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाली चौथी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। स्मृति के पूर्व मौजूदा भारतीय टीम की दो खिलाड़ी मिताली राज और हरमनप्रीत कौर भी विश्व कप में शतक जड़ चुकी हैं। 

स्मृति मंधाना की इस कामयाबी पर सचिन तेंदुलकर से लेकर अमिताभ बच्चन तक शामिल रहे। जानिए, इन दिग्गजों ने दी बधाई -

Advertising