कोलकाता को हराने के बाद स्मिथ का बयान आया सामने

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2017 - 11:51 PM (IST)

कोलकाता: पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कोलकाता के खिलाफ चार विकेट से मिली जीत के बाद सलामी बल्लेबाल राहुल त्रिपाठी और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।  त्रिपाठी ने 52 गेंद में सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली जिससे पुणे की टीम ने 19 . 2 आेवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

कोलकाता की आेर से क्रिस वोक्स ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। कोलकाता की टीम वाशिंगटन सुंदर (18 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (28 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी थी। बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन और इमरान ताहिर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। स्मिथ ने जीत के बाद कहा, ‘‘टीम का प्रयास शानदार रहा। इस विकेट पर विरोधी टीम को 150 रन के आसपास रोकना अच्छा प्रदर्शन था। त्रिपाठी ने बेहतरीन पारी खेली।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बीच के आेवरों में विकेट हासिल किए और रन गति पर अंकुश लगाया। हमें पता था कि विकेट मैच आगे बढऩे के साथ धीमा होगा और हम नयी गेंद से अधिक से अधिक रन बनाना चाहते थे और त्रिपाठी ने हमारा काम आसान कर दिया। दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह शतक नहीं बना पाया।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News