फिक्सिंग मामले में 6 टेनिस खिलाडिय़ों समेत 34 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2016 - 06:53 PM (IST)

मैड्रिड: स्पेन के अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता के तहत छह टेनिस खिलाड़यिों समेत कुल 34 लोगों को मैच फिकिं्सग नेटवर्क में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी व्यक्ति स्पेन तथा पुर्तगाल में छोटे स्तर के टेनिस टूर्नामेंटों में फिक्सिंग गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि फिकिं्सग गतिविधियों में शामिल खिलाडिय़ों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। 

उन्होंने बताया कि उनके हाथ मैड्रिड समेत पांच शहरों में आयोजित 17 पुरुष टेनिस टूर्नामेंटों में मैच फिकिं्सग की कोशिशों के सबूत मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि 12 शहरों में हुयी छापेमारी में यह सभी गिरफ्तारियां हुई हैं। गिरफ्तार सभी व्यक्ति स्पेन के नागरिक हैं। यह छापेमारी एक खिलाड़ी की निशानदेही पर ही शुरू की गयी थी और यदि गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें चार वर्ष से अधिक की सजा हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News