सिंगापुर के सिख रैफरी इंटरनेट पर नस्लीय टिप्पणियों के हुए शिकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 01:30 PM (IST)

सिंगापुर: सिंगापुर के एक 33 वर्षीय सिख रैफरी को यहां एक फुटबॉल मैच के बाद सोशल मीडिया पर कथित तौर पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद एक नस्लवाद विरोधी संगठन ने जांच शुरू कर दी है।

इंग्लैंड स्थित किक इट आउट संगठन ने मामले की जांच शुरू की है। रैफरी सुखबीर सिंह ने शनिवार को इंटरनेशनल चैम्पियंस कप मैच में कुछ विवादित फैसले दिए जिसमें इंटर मिलान ने चेलसी को 2.1 से हराया। सोशल मीडिया पर उनके फैसलों की काफी आलोचना हुई और लोगों ने नस्लीय टिप्पणियां भी की।

किक इट आउट एेसा संगठन है जहां इंग्लैंड फुटबाल में पक्षपात की घटनाओं की शिकायत की जा सकती है जिसके बाद उसे संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाता है। सिंगापुर फुटबॉल संघ और सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News