भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच से पहले कोहली को सिद्घू का मैसेज

Friday, Jun 16, 2017 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल करने के लिए रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम को अपने अंदाज में बधाई दी। सिद्धू टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाते नजर आए और उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली को पाकिस्तान को पटखनी देने का संदेश दिया। 

दस वर्ल्ड कप के बराबर है पाकिस्तान को हराना
सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए भारत-पाकिस्तान को एक बड़ा मुकाबला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला एक प्रेरणा है, जिस तरह सरदार भगत सिंह ने आजादी दिलाकर नाम कमाया, वैसे ही अब भारतीय टीम को पाकिस्तान को हराकर नाम कमाने का मौका है। उन्होंने आगे बतचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को हराना दस वल्र्ड कप के बराबर है। 

जीत पर दूंगा लाखों बधाई
सिद्धू ने भारतीय खिलाडिय़ों में जोश भरते हुए कहा कि इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लड़ा दो और पाकिस्तान को ‘रगड़ा’ दे दो। साथ ही उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई दी, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान को हरा देते हैं तो वे जीत पर उन्हें बड़ी बधाई देंगे। 

Advertising