श्याम कुमार ने थाईलैंड अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीता गोल्ड मेडल

Saturday, Apr 08, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज के श्याम कुमार (49 किग्रा) ने आज बैंकाक में थाईलैंड अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामैंट के फाइनल में रिंग में उतरे बिना ही स्वर्ण पदक जीत लिया।   श्याम ने टूर्नामैंट के 2015 चरण में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें फाइनल में उज्बेकिस्तान के ओलिंपिक चैम्पियन हसानबॉय दुस्मातोव से भिडऩा था। लेकिन दुस्मातोव ने चोट के कारण बाउट में नहीं उतरने का फैसला किया जिससे इस भारतीय मुक्केबाज को टूर्नामेंट में दूसरा पदक मिल गया।   

इससे पहले रोहित टोकस (64 किग्रा) सेमीफाइनल में हार गए थे और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। दिलचस्प बात है कि रोहित ने 2015 में कांस्य पदक ही जीता था। भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में दो पदक हासिल किए।  भारत ने प्रतियोगिता के लिए 7 सदस्यीय टीम भेजी थी जिसमें से 4 मुक्केबाज शुरूआती दौर में ही बाहर हो गए थे।  

Advertising