श्रीराम और विष्णु की जोड़ी ने जीता शेनझेन खिताब

Sunday, Nov 05, 2017 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली: श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की भारतीय जोड़ी ने चीन के शेनझेन में हुए चैलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष युगल का खिताब जीत लिया। श्रीराम और विष्णु की जोड़ी ने चौथी सीड अमेरिका के अस्टिन क्राइजेक और जैक्सन विथ्रो की जोड़ी को शनिवार को फाइनल में 7-6, 7-6 से पराजित कर 75000 डॉलर की इनामी राशि वाले चैलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताबी जीत से श्रीराम और विष्णु की चैंपियन टीम को 90 एटीपी अंक और 4650 डॉलर की इनामी राशि मिली।

उपविजेता टीम को 55 अंक और 2700 डॉलर की इनामी राशि हासिल हुई। विष्णु इससे पहले चार टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गये थे। इस लिहाज से इस बार उनकी यह खिताबी जीत काफी अहम है। विष्णु ने इस जीत के बाद कहा कि इस खिताबी जीत में रोहन बोपन्ना का अहम योगदान रहा जिनसे उन्हें काफी टिप्स मिले। बोपन्ना शुक्रवार रात खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले को लाइव देख रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने गेम पर काम करना जारी रखा और इस सप्ताह के परिणाम से मैं काफी खुश हूं। श्रीराम के चोट के बाद फिर से सर्किट में लौटने से मैं खुश हूं।

Punjab Kesari

Advertising