अय्यर के नाबाद शतक से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को हराकर जीता खिताब
punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 10:00 AM (IST)
प्रिटोरिया: शारदुल ठाकुर और सिद्धार्थ कौल की उम्दा गेंदबाजी के बाद श्रेयष अय्यर के नाबाद शतक की बदौलत भारत ए ने आज यहां दक्षिण अफ्रीका ए पर 7 विकेट की आसान जीत के साथ ए टीमों की त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीत ली। भारत ने चार साल पहले भी यह ट्राफी जीती थी और अब उसे बरकरार रखा।
दक्षिण अफ्रीका ए के 268 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने अय्यर की 131 गेंद में 11 चौकों और 4 छक्कों से करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 140 रन की पारी और विजय शंकर (72) के साथ तीसरे विकेट की 141 और कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 32) के साथ चौथे विकेट की 109 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 19 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 270 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए की टीम फरहान बेहरदीन (नाबाद 101) के शतक और डेवाल्ड प्रिटोरियस (58) के अर्धशतक के बावजूद ठाकुर (52 रन पर तीन विकेट) और कौल (55 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने सात विकेट पर 267 रन ही बना सकी। बेहरदीन ने 114 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके जड़े। उन्होंने कप्तान खाया जोंडो (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 80 और प्रिटोरियस के साथ छठे विकेट की 101 रन की साझेदारी की बदौलत टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 20 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों संजू सैमसन (12) और करूण नायर (04) के विकेट गंवा दिए। दोनों को तेज गेंदबाज कार्ल जूनियर डाला (49 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा।