मैं वह नहीं सोच रहा जो चयनकर्ता सोच रहे हैंः अय्यर

Monday, Oct 16, 2017 - 08:25 PM (IST)

मुंबईः पिछले कुछ समय में भारत की सीनियर टीम में जगह बनाने के दावेदारों में शामिल रहे श्रेयष अय्यर आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के दौरान अंतिम समय में टीम में जगह मिलने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिलने से परेशान नहीं हैं।  

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कप्तान नियुक्त किए गए अय्यर ने स्पष्ट किया है कि उनका काम प्रदर्शन करना है। यह पूछने पर कि क्या कल का मैच चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका देगा, अय्यर ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, मेरा काम प्रदर्शन करना जारी रखना है। मैं वह नहीं सोच रहा जो चयनकर्ता सोच रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके पीछे आपके रन होते हैं तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ उतर सकते हैं। जब आपको नये मैच में दोबारा अच्छी शुरुआत मिलती है तो आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप इसे बड़े स्कोर में बदलें। लेकिन मैंने अब तक जो भी रन बनाए हैं वे अतीत की बात हैं। कल नया दिन होगा और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।’’  कल के मैच के संदर्भ में कहा कि यह उनकी टीम और विरोधी टीम दोनों के लिए महत्वपूर्ण मैच है, फिर भले ही यह अभ्यास मैच ही क्यों ना हो।  उन्होंने कहा, ‘‘हम युवा इस मैच में अपने लिए मौके के तौर पर देख रहे हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे।’’ 

Advertising