शोएब के शतक से पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज

Wednesday, Apr 12, 2017 - 09:29 AM (IST)

गुयाना: मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (नाबाद 101) और मोहम्मद हफीज (81) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 41 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।   

मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में मेजबान वैस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 233 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया जिसे पाकिस्तान ने 43.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाकर हासिल कर लिया।  पाकिस्तान की टीम एक समय 36 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी लेकिन मलिक और हफीज ने शतकीय साझेदारी करके पाकिस्तान को सीरीज दिला दी। मलिक ने 111 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। मलिक के वनडे करियर का यह नौवां शतक था। मलिक को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के साथ साथ मैन आफ द सीरीज का भी पुरस्कार मिला।   

मलिक ने पहले हफीज के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रन और फिर कप्तान तथा विकेटकीपर सरफराज अहमद (नाबाद 24) के साथ 5वें विकेेट के लिए 87 रन की अविजित साझेदारी की। हफीज ने 86 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के के सहारे शानदार 81 रन बनाए। हफीज का यह 31वां वनडे अर्धशतक था। सरफराज ने 26 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 24 रन बनाए। पिछले मैच के शतकधारी बाबर आजम ने 16 रन का योगदान दिया।  वेस्टइंडीज की तरफ से शेनन गेब्रियल ने 60 रन पर दो विकेट और जैसन होल्डर तथा एश्ले नर्श को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 

Advertising