शिवानी बिटबर्गर ओपन बैडमिंटन टूर्नामैंट से बाहर

Friday, Nov 04, 2016 - 09:28 AM (IST)

जर्मनी: भारत की रूत्विका शिवानी गादे बिटबर्गर ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज यहां महिलाओं के क्वार्टर फाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ से हार गई।  गादे चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से 16-21 13-21 से हारी।  प्रजाक्ता सावंत के लिए मिश्रित सफलता वाला दिन रहा। उन्होंने और योगेंद्रन कृष्णन ने मिश्रित युगल में जीत दर्ज की लेकिन महिला युगल में वह और उनकी जोड़ीदार झी क्विंग ली को हार का सामना करना पड़ा।  इससे पहले वर्मा बंधु -सौरभ और समीर ने प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। 

सौरभ ने 14वें वरीय चीन के जुए सोंग के रिटायर होने से तीसरे दौर में प्रवेश किया। चीनी खिलाड़ी शुरूआती गेम में 9.16 से पिछड़ रहा था। चीनी ताइपे ओपन का विजेता अब अगले दौर में इंडोनेशिया के छठे वरीय अहसान मौलाना मुस्तफा से भिड़ेगा।  उनके छोटे भाई और 12वें वरीय समीर ने फिनलैंड के एतु हेनो को 30 मिनट में 21-10 21-16 से शिकस्त दी और उनका सामना स्काटलैंड के किरान मेरिलीज से होगा।  तनवी लाड महिला एकल में जबकि अक्षय देवालकर और तरूण कोना पुरूष युगल के पहले दौर में बाहर हो गए।  


 

Advertising