गोल्फर शिव कपूर ने लगाई 120 स्थान की छलांग

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्लीः शिव कपूर ने पैनासोनिक ओपन में अपनी खिताबी जीत की बदौलत आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग में 120 स्थान की लंबी छलांग लगाई और वह 326वें से 206वें नंबर पर पहुंच गए। शिव कपूर का भारतीय जमीन पर और दिल्ली गोल्फ क्लब में यह पहला एशियन टूर खिताब था। शिव ने अपना पांचवां अंतराष्ट्रीय खिताब और तीसरा एशियन टूर खिताब जीता। 

उनका इस सत्र का यह दूसरा एशियन टूर खिताब था। उन्होंने लगभग पांच साल बाद भारत में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल की। भारतीय गोल्फर ने इससे पहले अपनी जमीन पर जनवरी 2013 में गुजरात कैंसविले चैलेंज खिताब जीता था जो यूरोपियन चैलेंज टूर का टूर्नामेंट था। 

वह पैनासोनिक ओपन में सात वर्षाें में खिताब जीतने वाले छठे भारतीय बन गए और इसके साथ ही एशियन टूर ऑर्डर आफ मेरिट में 18वें से 11वें स्थान पर पहुंच गए। शिव के अलावा एसएसपी चौरसिया और अजितेश संधू ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया। दोनों पैनासोनिक ओपन में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे थे। चौरसिया 256वें से 227वें और संधू 291वें से 245वें स्थान पर पहुंच गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News