आज ‘गब्बर’ के पास है बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन को आज अफ्रीका के खिलाफ हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका मिलने जा रहा है। यदि धवन मैच के दौरान 32 रन बना लेते हैं तो वह आईसीसी के वनडे टूर्नामेंटों में 1000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
PunjabKesari
आईसीसी के वनडे टूर्नामेंटों में वल्र्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट आते हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर (2718), सौरव गांगुली (1671), राहुल द्रविड़ (1487), वीरेंद्र सहवाग (1232), युवराज सिंह (1069) शिखर धवन से पहले 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 
PunjabKesari
कोहली से पहले हासिल कर सकते हैं ये उपलिब्ध
शिखर धवन आईसीसी के वनडे टूर्नामेंटों में 1000 रन पूरे करने की यह उपलब्धि टीम के कप्तान विराट कोहली से पहले हासिल कर सकते हैं। अब तक 15 मैचों में शिखर धवन ने 968 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 27 मैचों में 939 रन बनाए हैं। अभी तक शिखर धवन ने वनडे करियर में 78 मैच खेले हैं और इस में उन्होंने 3283 रन बनाए हैं। यानि यह साफ है कि अपने कुल रनों का 30 प्रतिशत शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंटों में बनाए हैं. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News