धवन की धमाकेदार पारी के बदौलत इंडिया रेड ने जीता मैच

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 02:22 PM (IST)

विशाखापत्तनम: ओपनर शिखर धवन (128) के आतिशी शतक और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी की हैट्रिक के दम पर इंडिया रेड ने इंडिया ब्लू को देवधर ट्राफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के मुकाबले में शनिवार को 23 रन से हरा दिया।  बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन के 122 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए गए 128 रन की बदौलत इंडिया रेड टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 327 रन का विशाल स्कोर बनाया। इंडिया ब्लू टीम अंबाटी रायुडू की 92 रन की शानदार पारी के बावजूद 48.2 ओवर में 304 रन पर सिमट गई।   

कुलकर्णी ने 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर और फिर 49वें ओवर की पहली दो गेंदों पर दीपक हुड्डा तथा सिद्धार्थ कौल को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। इस जीत से इंडिया रेड को चार अंक हासिल हुए। भारतीय टीम से बाहर चल रहे 31 वर्षीय शिखर ने लिस्ट ए में अपने 21वें शतक की बदौलत फार्म में वापसी का संकेत दिया और जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये अपना दावा पेश किया। शिखर ने अपना आखिरी टैस्ट अक्टूबर 2016 में और आखिरी वनडे जनवरी 2017 में खेला था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News