5 साल के प्रतिबंध लगाने के फैसले से नाखुश है शार्जील

Thursday, Aug 31, 2017 - 11:36 AM (IST)

कराची: पाकिस्तानी बल्लेबाज शार्जील खान ने स्पाट फिक्सिंग के आरोपों के लिए 5 साल का प्रतिबंध लगाए जाने पर आपत्ति जताई है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तीन सदस्यीय भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट ने आज उन पर यह प्रतिबंध लगाया। पंचाट का फैसला आने के बाद शार्जील के वकील शेघन एजाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा यह क्रिकेटर इस फैसले के खिलाफ अपील करने पर विचार कर रहा है।

एजाज ने कहा कि हमें पंचाट से इस तरह के फैसले की उम्मीद नहीं थी। हमें इससे उलट फैसले की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि एक बार पूरा आदेश घोषित होने के बाद शार्जील प्रतिबंध के खिलाफ 14 दिन के अंदर अपील करने पर फैसला करेगा।   
 

Advertising