विश्व चैंपियनशिप में भारत की अगुवाई करेंगे शरत कमल

Saturday, May 27, 2017 - 12:55 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के शीर्ष टेबल टैनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल जर्मनी के डसेलडोर्फ में होने वाले विश्व टेबल टैनिस चैंपियनशिप में 8 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।   

29 मई से 5 जून तक होने वाले इस चैंपियनशिप में भारत की तरफ से चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें शरत कमल के अलावा पुरुषों में सौम्यजीत घोष, जी साथियान और हरमीत देसाई तथा महिलाओं में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन मधुरिका पाटकर, मणिका बत्रा, मौमा दास और अइहिका मुखर्जी अपनी अपनी चुनौती पेश करेंगी।  

34 वर्षीय शरत कमल की व्यक्तिगत रूप से यह आखिरी चैंपियनशिप हो सकता है और वह चाहेंगे कि इसमें शानदार प्रदर्शन कर इसे यादगार बनाया जाए। भारतीय टीम एकल के अलावा युगल में भी अपनी चुनौती पेश करेगी।  मिश्रित युगल में मणिका बत्रा और मधुरिका पाटकर जी साथियान और हरमीत देसाई के साथ जोड़ी बनाकर खेलने उतरेंगी। वहीं पुरुष युगल में शरत और साथियान तथा घोष और देसाई जोड़ी बनाएंगे। महिला युगल में अइहिका और मधुरिका तथा मणिका और मौमा की जोड़ी होंगी।  

Advertising