शरत तीनों मैच हारे, मणिका चैलेंज राउंड में

Friday, Sep 15, 2017 - 11:34 PM (IST)

अहमदाबाद: मणिका बत्रा ने अपने ग्रुप डी में शुक्रवार को लगातार तीन जीत से 30 वें एशिया कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें कायम रखीं जबकि देश के शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल और हरमीत देसाई को हार का सामना करना पड़ा। मणिका का चैलेंज राउंड में जापान की मियू हिरानो से मु$काबला होगा। मणिका यदि जीतती है तो वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। शरत के लिए यह निराशाजनक एशिया कप रहा और वह अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं जीत पाए।

दूसरी तरफ हरमीत ने तीन मैचों में से एक में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। मणिका ने $कतर की अइया मोहमद को 13-11, 11-8, 11-7 से , नेदा शासवरी को 11-5, 11-8, 11-6 से और थाईलैंड की सुतहासिनी सवेत्ताबात को 11-8, 8-11, 8-11, 11-4, 11-8 से पराजित किया। 

Advertising