चोट के चलते मरे और शारापोवा रोजर्स कप से हटे

Friday, Aug 04, 2017 - 07:24 PM (IST)

लंदनः विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा चोट के चलते पांच से 13 अगस्त तक होने वाले रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं। 

मरे ने कहा कि रोजर्स कप में हिस्सा न लेने से मैं निराश हूं। लेकिन जल्द से जल्द वापसी करने के लिए संभवत: सब कुछ कर रहा हूं। मरे अगर 28 अगस्त से शुरु होने वाले यूएस ओपन में भी भाग नहीं लेते हैं तो वह राफेल नडाल के हाथों अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा सकते हैं। मरे को अब 14 अगस्त से सिनसिनाटी मास्टर्स में खेलना है।   

मरे के अलावा पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा और विश्व के नंबर छह खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिच तथा स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका भी टूर्नामेंट से हट गए हैं। दिग्गज खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हटने से पुरुष ड्रा में अब नडाल और रोजर फेडरर टॉप सीड खिलाड़ी होंगे।  

Advertising