शारापोवा को वाइल्ड कार्ड से नाराज हुए मरे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 02:06 PM (IST)

ब्रिटेन: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने डोपिंग आरोपी रूस की मारिया शारापोवा को आगामी मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड दिये जाने पर नाराजगी जताई है।  

शारापोवा को डोपिंग के आरोप में निलंबित किया गया था और वह 15 महीने की सजा के बाद फिर से टेनिस में वापसी करने जा रही हैं जिसके लिए मैड्रिड ओपन तथा रोम मास्टर्स के आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया है। 

29 वर्षीय मरे ने कहा कि आयोजकों को बड़े खिलाड़ियों के लिए नियमों में बदलाव नहीं करने चाहिये।  पूर्व नंबर एक और स्टार टेनिस खिलाड़ी शारापोवा को आस्ट्रेलियन ओपन 2016 में मेलडोनियम नामक प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था। रूसी खिलाड़ी ने बाद में खुद ही इस बात को स्वीकार भी किया था लेकिन साथ ही कहा था कि उन्होंने गलती से इस दवा का सेवन किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News