इस वीडियो की वजह से दिग्गज खिलाड़ियों को भुगतना पड़ेगा भारी जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्ली: इंगलैंड के केविन पीटरसन ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और माइकल स्लेटर इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अॉफ द फील्ड गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। 

दरअसल, इन तीनों खिलाड़ियों ने यातायात नियमों के उल्लंघन किया हैं। एक हिन्दी बेवसाइड के अनुसार  कुछ दिन पहले शेन वार्न ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें तीनों खिलाड़ी अपने फैंस के लिए लाइव वीडियो शूट कर रहे थे। 4 मिनट के इसी वीडियो में तीनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। इस वीडियो को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टैस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद फिल्माया गया था। हालांकि वीडियो में तीनों को वीडियो फुटेज के अंत में सीट बेल्ट लगाते दिखाया गया है।



इस बावजूद भी तस्मानिया पुलिस ने इन तीनों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण 300 डॉलर का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि तस्मानिया पुलिस वाहन चालकों को यह याद दिलाना चाहती है सीट बेल्ट आपके जीवन की सुरक्षा करता है यात्रियों को यात्रा के दौरान सीट बेल्ट लगाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News