मैं भारतीय टीम का कोच बन जाऊं, लेकिन BCCI मेरा खर्चा नहीं उठा सकती: शेन वॉर्न

Tuesday, Jun 06, 2017 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली:  टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल खत्म हो चुका है और इसके बाद सभी की निगाहें कोच के चुनाव पर ही ही टिकी हुई है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी और वीरेंद्र सहवाग सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन टीम इंडिया के कोच के सवाल पर शेन वार्न ने बीसीसीआई का माखौल उड़ा दिया।  

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने बीसीसीआई के बारे में ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सब चकित रह गए। लेकिन जब वार्न से टीम इंडिया का कोच बनने के बारे में पूछा गया कि क्या वो टीम इंडिया का कोच बनना चाहेंगे तो शेन वॉर्न ने बहुत अलग जबाव दिया। उन्होंने कहा कि वॉर्न ने कहा, 'मैं बहुत महंगा हूं और मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई मेरा खर्चा उठा पाएगी। विराट कोहली और मेरी अच्छी साझेदारी हो सकती है, लेकिन जैसा की मैंने कहा कि मैं बहुत बहुत महंगा हूं।

Advertising