ये भारतीय गेंदबाज चैम्पियन्स ट्रॉफी में नहीं होगा तो मुझे हैरानी होगी: बांड

Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:46 PM (IST)

मुंबई: मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बांड का मानना है कि टीम के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह को आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बांड ने कहा, ‘‘अगर वह टीम में नहीं होगा तो मुझे हैरानी होगी। वह सभी प्रारूपों में अच्छा गेंदबाज है। फिलहाल वह अच्छा एकदिवसीय और टी20 गेंदबाज है।’’  

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के फार्म में नहीं होने के कारण बुमराह मौजूदा सत्र में मुंबई के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी की भूमिका निभा रहे हैं। इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने मौजूदा सत्र के आठ आईपीएल मैचों में नौ विकेट चटकाए हैं।  अहमदाबाद में जन्में बुमराह जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में भारत के पिछले वनडे में खेले थे। जनवरी 2016 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने वाले बुमराह ने अब तक 11 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। बांड भारत के मौजूदा गेंदबाजों से भी प्रभावित हैं।  

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपना क्रिकेट स्वदेश में खेल रहा है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा इन हालात में बेहतरीन हैं। लेकिन तेज गेंदबाजों को अपनी छाप छोडऩे और तेज गति से गेंदबाजी करने का मौका मिला है। उमेश (यादव) गेंदबाज के रूप में विकसित हुआ है।’’ 

भाषा
 

Advertising