मसूद, असलम और अजहर ने ठोके अर्धशतक

Sunday, Oct 01, 2017 - 09:53 AM (IST)

अबुधाबी: शान मसूद (59), समी असलम (51) और अजहर अली (नाबाद 74) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 4 विकेट पर 266 रन बना लिए।   

पाकिस्तान अभी श्रीलंका के स्कोर से 153 रन पीछे है और उसके 6 विकेट शेष है। स्टंप्स के समय अजहर अली 74 रन बनाकर क्रीज पर थे। बाबर आजम (28) के आउट होते ही तीसरे दिन के स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। मसूद ने 148 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59, असमल ने 130 गेंदों में चार चौकों के सहारे 51 और अजहर ने 200 गेंदों पर नाबाद 74 में तीन चौके लगाए। इसके अलावा असद शफिक ने 119 गेंदों पर 39 रन में चार चौके जड़े।  

अजहर ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने 115 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। आजम ने 81 गेंदों पर 28 रन में 2 चौके ठोके। श्रीलंका की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने 47 रन पर दो विकेट और नुवान फर्नोंडो तथा दिलरुवान परेरा ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Advertising