भारत के पहले ओलंपिक तैराक का निधन

Monday, Oct 16, 2017 - 09:26 AM (IST)

विजयवाड़ा: भारत के पहले ओलंपिक तैराक शमशेर खान का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया।  शमशेर 87 साल के थे और उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं।  वह गुंटूर जिले के रिपाले के निकट एक छोटे से गांव कैथपाले में रहते थे।   

शमशेर की पुत्रबधू एम रोशन ने कहा कि उन्होंने सुबह छाती में दर्द की शिकायत की लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। शमशेर देश के पहले तैराक थे जिन्होंने 1956 में ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाकर मेलबर्न ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।   

Advertising