शमकिर मास्टर शतरंज -टोपालोव और कार्लसन जीते

Thursday, Apr 26, 2018 - 09:00 AM (IST)

शमकिर ,अजरबैजान ( निकलेश जैन ) में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गसिमोव की याद में आयोजित होने वाले शमकिर सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में पांचवे राउंड में दो निर्णायक मैच देखने को मिले । कल बढ़त पर चल रहे पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव नें चेक रिपब्लिक के डेविड नवारा को पराजित करते हुए अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया वही दूसरी जीत हासिल की आज विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें पोलेंड के राड़ास्लोव को पराजित करते हुए आखिरकार पहली जीत हासिल की उन्होने इस जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया सिसलियन डिफेंस मे कार्लसन नें आज अपनी तैयारी के सामने राड़ास्लोव की  एक नहीं चलने दी और 31 चालों में जोरदार जीत दर्ज की । अब जबकी सिर्फ चार राउंड बाकी है देखना होगा की क्या कार्लसन खिताब जीत पायेंगे या ये टोपालोव के लिए वापसी का मैच साबित होगा । 5 राउंड के बाद बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव 3.5 अंक के साथ पहले जबकि  3 अंक के साथ विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ( नॉर्वे ) दूसरे , डिंग लीरेन ( चीन ) ,सेरगी कार्याकिन ( रूस ) ,अनीश गिरि ( नीदरलैंड ),तैमूर रदाबोव और मामेदोव रौफ ( अजरबैजान ) 2.5 अंक बनाकर तीसरे ,डेविड नवारा ( चेक रिपब्लिक )  राड़ास्लोव ( पोलेंड ) और  ममेद्यारोव ( अजरबैजान ) 2 के साथ अंतिम स्थान  चल रहे है 

Punjab Kesari

Advertising