शमकिर मास्टर शतरंज - टोपालोव नें बनाई बढ़त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 01:48 PM (IST)

शमकिर ,अजरबैजान ( निकलेश जैन ) में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गसिमोव की याद में आयोजित होने वाले शमकिर सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट  में तीन राउंड के बाद आखिरकार चौंथे राउंड मे पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने विश्व नंबर 2 खिलाड़ी मेजबान अजरबैजान के ममेद्यारोव को पराजित करते हुए पहली जीत दर्ज की और इसके साथ ही वह एकल बढ़त पर आ गए । राय लोपेज ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में एक समय ममेद्यारोव अच्छी स्थिति में थे पर वह उनके राजा के उपर बने दबाव में गलती कर बैठे और 42 चालों में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को आज उनके पुराने प्रतिद्वंदी तैमूर रादबोव नें बराबरी पर रोक लिया तो कुल चार मैच के बाद बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव 2.5 अंक के साथ पहले जबकि  विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ( नॉर्वे ),  डिंग लीरेन ( चीन ) ,सेरगी कार्याकिन ( रूस ) ,अनीश गिरि ( नीदरलैंड ),तैमूर रदाबोव और मामेदोव रौफ ( अजरबैजान ),डेविड नवारा ( चेक रिपब्लिक ) ,और राड़ास्लोव ( पोलेंड ) 2 अंक बनाकर संयुक्त दूसरे तो  ममेद्यारोव ( अजरबैजान ) 1.5 के साथ अंतिम स्थान  चल रहे है 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News