मैच के दौरान वार्नर ने दिया करोड़ों फैंस को धोखा, अंपायर भी नहीं पकड़ पाए गलती

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 01:37 PM (IST)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय अंपायरों का खराब प्रदर्शन एक बार फिर चर्चा का विषय बना जब मैदानी अंपायरों सीके नंदन और नितिन मेनन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर की गलती नहीं पकड़ पाए। दरअसल, अंपायरों ने वार्नर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ छठे आेवर की अंतिम गेंद में चौका जडऩे के बाद अगले आेवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने दी। 
PunjabKesari
वार्नर ने जसप्रीत बुमराह की छठे आेवर की अंतिम गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री पर चौका जड़ा और फिर मिशेल मैकलेनाघन के अगले आेवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने चले गए। ना तो नंदन और ना ही मेनन ने बल्लेबाज की गलती पर ध्यान दिया और हैरानी की बात रही कि टीवी अंपायर वाईसी बद्री ने भी यह बात उन्हें नहीं बताई जिसके बाद वार्नर ने सातवें आेवर की पहली गेंद खेली।  इसी मैदान पर पिछले मैच में इन्हीं दोनों मैदानी अंपायरों ने मुंबई इंडियन्स के दो बल्लेबाजों को गलत आउट दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News