MCC विश्व क्रिकेट समिति में शामिल होने वाले पहले बांग्लादेशी बने शाकिब

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 07:36 PM (IST)

लंदन: स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग इस समिति के अध्यक्ष हैं। शाकिब के अलावा सूजी बेट्स, इयान बिशप और कुमार धर्मसेना को भी समिति में शामिल किया गया है। एमसीसी की वेबसाइट में कहा गया है, ‘‘मई में एमसीसी की वाॢषक आम बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार इंग्लैंड और मिडिलसेक्स के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग समिति के नए अध्यक्ष होंगे।

वह इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व कप्तान माइक ब्रेयरली की जगह लेंगे।’’ गैटिंग इससे पहले 2006 से 2012 तक विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य रहे थे। शाकिब को बांग्लादेश के बेहतरीन खिलाडिय़ों में गिना है। उन्होंने अब तक 51 टेस्ट और 177 वनडे खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में आभारी हूं कि एमसीसी ने प्रतिष्ठित विश्व क्रिकेट समिति के एक सदस्य के रूप में मेरा चयन किया। मुझे यह सम्मान देने के लिये क्लब का शुक्रिया। ’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News