शाकिब बने बंगलादेश के ट्वंटी-20 कप्तान

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 03:07 PM (IST)

ढाका: बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने विश्व सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले शाकिब अल हसन को टी-20 क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।  शाकिब मशरफे मुर्तजा की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले महीने श्रीलंकाई दौर पर टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। शाकिब इससे पहले 2009-10 में भी चार मैचों में टीम के टी-20 कप्तान बने थे। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम को चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।  

शाकिब के टी--20 कप्तान बनते ही बंगलादेश क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान हो गए हैं। टेस्ट टीम के लिए मुश्फिकुर रहीम, एकदिवसीय के लिए मशरर्फ मुर्तजा और टी-20 टीम के लिए अब शाकिब टीम की कमान संभालेंगे।   नए कप्तान के चयन के साथ ही बोर्ड ने खिलाड़यिों के सैलरी में भी इजाफा किया है। 

4  कैटेगरी में बंटे खिलाड़ियों की सैलरी में 25 से 35 प्रतिशत तक की बढ़ैतरी की गई है। अब ग्रेड ए के खिलाड़ियों को हर महीने अब 4 लाख टका (बंगलादेश रुपया) मिलेगा।  30 वर्षीय शाकिब बंगलादेश के लिए अब तक 49 टेस्ट, 169 वनडे और 59 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News